रायपुर। सरयूपारीण ब्राम्हण सभा के द्वारा संजय नगर स्थित समाज के भवन में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सको के सहयोग से 427 मरीजों का उपचार किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक माननीय श्री सत्य नारायण शर्मा थे। शिविर में सहयोग देने वाले चिकित्सको का श्री शर्मा ने सम्मान किया। उन्होंने अपने उद्धबोधन में कहा
ब्राम्हण समाज सर्व समाज को लेकर चलने वाला है औरसबके भलाई की कामना करता है। सरयूपारीण ब्राम्हण सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला को बधाई देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में भवन निर्माण सहित अन्य कार्य लगातार हो रहे है। इस अवसर पर आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने कहा कि समाज के सर्वसद्स्यों के द्वारा दिये जा रहे सहयोग से समाज मे अनेक विकास के कार्य हो रहे हैं, शीघ्र ही अन्य निर्माण कार्य प्रारम्भ होंगे।
स्वास्थ्य शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 2बजे तक चला।
वासुदेव मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल,शासकीय आयुर्वेद कालेज व साई डागनोस्टिक के सहयोग से आयोजित शिविर में मरीजों के उपचार करने के साथ ही उन्हें निशुल्क दवाइयां का वितरण भी किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में ब्राम्हण समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने भी शिविर का लाभ लिया।शिविर में डाक्टर रंजीप कुमार दास, डॉ अरुण अग्रवाल नेफ्रोलाजी, डॉ रजत बंछोर हड्डी रोग, डॉक्टर हेमंत शर्मा डीकेएस अधीक्षक, डॉ मनीषा अग्रवाल फिजियोथेरेपी, डॉ पवन अग्रवाल योग चिकित्सक, स्त्री रोग सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे।आयुर्वेद कालेज के डॉक्टर संजय श्रीवास्तव,विवेक दिवेदी,सोमकुमार सोनवानी,योगेश उपाध्याय,मन्नूलाल साहू, भानु प्रताप पटेल ने अपनी सेवाएं दी।
समाज के संरक्षक प्रेमशंकर तिवारी,पूर्व अध्यक्ष दशरथ शुक्ला,श्री सी के शुक्ला,मित्रेश दुबे,विजय शंकर पाण्डेय श्री कल्याण प्रसाद पान्डेय, श्री राजेन्द्र शर्मा,श्री शैलेंद्र उपाध्याय,श्री निशान्त मिश्रा श्रीशेलेन्द्र शर्मा धन्नू,गौतम ओझा,विजय शर्मा (सेवानिवृत एसपीजी,)सन्तोष उपाध्याय, श्री गिरीश मिश्रा, प्रमोद गौतम,महेश्वर शुक्ला, पुष्पेन्द्र पान्डेय, सत्येंद्र शुक्ला, विनय मिश्रा निशांत मिश्र, श्री विकास मिश्रा, श्री विनय शुक्ला श्रीमती कुसुम त्रिपाठी, बृजेश त्रिपाठी आदि सहित समाज के युवाओं का शिविर में योगदान रहा आप सभी लोगों के सहयोग के लिए माननीय अध्यक्ष महोदय एवं समस्त कार्यकारिणी के तरफ़ बहुत बहुत आभार, साधूवाद!