रायपुर:- मारुति मंगल भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अमीर आदमी गरीब का सपोर्ट नहीं कर रहा है इसलिए सनातन में यह हमारी सबसे बड़ी कमजोरी है। जातियों के नाम पर और उच-नीच की बातों में उलझाकर ये लोगों को बरगला रहे है और मैं इसी की लड़ाई लड़ रहा है क्योंकि हिन्दू-हिन्दू भाई – भाई है।
छत्तीसगढ़ में गौ माता की सड़क दुर्घटओं में मौत के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुझे छत्तीसगढ़ में इस पर क्या कानून बना है इस बारे में उन्हें ज्यादा तो पता नहीं है लेकिन वे राज्य सरकार को सुझाव जरुर दे सकते है कि हर तहसील स्तर पर 5000-5000 गौधाम बना दिया जाए तो यह समस्या जल्द ही दूमर हो जाएगी। 4 तहसील से इसकी शुरुआत करेंगे तो 20 हजार गौधाम ऐसे ही बन जाएगी और हमारी गौ माता भी सुरक्षित रहेगी।
गायों की सुरक्षा के लिए गोठान की नहीं उसकी स्वतंत्रता की जरुरत है, राज्य सरकार अगर गौधाम बनाती है तो वहां पर उनके रहने, खाने से लेकर चारा पानी की पूरी व्यवस्था करें ताकि किसी भी प्रकार से उन्हें कोई परेशानी या तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
अगर गुरु की कृपा रही तो हम रायपुर में दो दिन का दिव्य दरबार लगाएंगे।