रायपुर:- युवा समाजसेवी चंदन – बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले) के नेतृत्व में स्व. श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के तत्वावधान में दही हांडी उत्सव स्थल,अवधपुरी मैदान, श्रीनगर रोड, गुढिय़ारी में चल रहे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा के तीसरे दिन मुस्लिम समाज के सलमान ने जहां हिन्दु धर्म को अपनाया वहीं ओडिया समाज की बिन्दु बाई और श्रीमती निर्मला ने ईसाई धर्म को छोड़कर फिर से हिन्दु धर्म अपनाकर घर वापसी की।
मुर्रा भट्टी के रहने वाले सलाम ने आज सनातन धर्म को अपना लिया। श्री हनुमंत कथा के मंच पर उन्होंने कहा कि मैं पहले भी पूजा-पाठ करता था लेकिन घर वाले मना करते थे लेकिन आज जब यहां घर वापसी का कार्यक्रम चल रहा था तो उन्होंने भी सनातन धर्म को अपनाने का सोचा और अब वे आज से सनातन धर्म को अपना लिया है।
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस दौरान उनसे कहा कि आप एक एफीडेविड बनाकर एक कॉपी कलेक्टर को जरुर दें, आपका सनातन धर्म में स्वागत है। इनको गंगाजल पिलाया जाए और तिलक लगाकर स्वागत किया जाए। इस दौरान बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंत्र पढ़कर गंगाजल पिलाया और कहा कि आज से सलमान राजवीर के नाम से जाना और पहचाना जाएगा।
इसके बाद ओडिया बोलने वाले परिवार जिनके पूर्वज यानी उनके ससुर ने हिन्दु धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म को अपना लिया था अपने पूरे परिवार के साथ वापस आज हिन्दू धर्म को अपनाया। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि आज से आप हनुमान जी पूजा-पाठ करना, किसी ने आपको जोर तो नहीं दिया, आप अपनी मर्जी से घर वापसी कर रही है।
सभी लोगों को तिलक व गंगाजल पिलाया गया। जोरदार ताली बाजाकर इनका स्वागत किया और हनुमान जी की फोटो सप्रेम भेंट के रुप में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उन्हें दिया। इसके अलावा श्रीमती निर्मला जो पहले ईसाई धर्म में चली गई थी अपने परिवार के साथ आज घर वापसी की।