रायपुर – छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के प्रदर्शनी स्टॉल को विशेष पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह सम्मान भारत के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के हाथों प्रदान किया गया।

नाबार्ड की ओर से जनसंपर्क अधिकारी अनंता शिंदे सहायक प्रबंधक पुरस्कार का किया। यह सम्मान नाबार्ड द्वारा छत्तीसगढ़ के विविध जिलों के कृषि उत्पादों व हस्तशिल्प, हस्तकला व हथकरघा के उत्पादों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने के लिए दिया गया। राज्योत्सव में आने वाले लोगों को नाबार्ड का स्टॉल विशेष रूप से पसंद आया और राज्य सरकार द्वारा इसे सराहा गया।

नाबार्ड छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा प्रायोजित कृषि उत्पाद जैसे जशपुर काजू, चिरौंजी, कच्ची घनी तेल, नगरी दुबराज (देवभोग) चावल, गैर कृषि उत्पादक संगठन व स्वसहायता समूह के उत्पाद जैसे कोसा सिल्क की साड़ियां, पैरा हस्तकला, डोकरा शिल्पकला, बांस के विविध उत्पाद की प्रदर्शनी लगायी गई थी।
नाबार्ड के महाप्रबंधक शीतांशु शेखर द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. ज्ञानेंद्र मणि ने प्रदर्शनी का दौरा कर उत्पादों की सराहना की।






