सारंगढ़-बिलाईगढ़, :- कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के कार्यों का समीक्षा बैठक लिया गया। इस बैठक में डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता रमाशंकर कश्यप, खंड अधिकारी बी एल खरे, सीईओ जनपद पंचायत बरमकेला अजय पटेल सहित ठेकेदार सहित जिन गांव में कार्य हो नहीं पाया, बाधा आया उस ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव उपस्थित थे।
कलेक्टर ने ठेकेदारों को कहा, जहाँ कार्य शेष है उसे 15 दिवस में जल्द पूरा करे। खंड अधिकारी और इंजीनियर, अधूरे कार्यों की सूची लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर कार्य को पूर्ण कराएं। कलेक्टर ने सरपंचों को जेजेएम के पूर्ण कार्य का सर्टिफिकेशन देने और हैंडओवर लेने के निर्देश दिए

हर घर जल प्रमाणीकरण के लिए कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने कहा कि हर घर जल उपलब्ध कराना सरकार का उद्देश्य है, यह कार्य लोगों के लिए हैं। उन्हें जल की सुविधा दी जा रही है और जहां कार्य चल रहा है, वहां कार्य पूर्ण होने के बाद दी जाएगी। इस कार्य में पंचायत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ठेकेदार तीनों सयुंक्त रुप से कार्य करें।
जहां पानी टंकी कार्य पूर्ण हो चुका है, पाइप लाइन पूर्ण है, पानी का स्रोत बोर आदि सब चालू है, उस ग्राम पंचायत का सरपंच कार्य का ठेकेदार को सर्टिफिकेशन देकर नल जल के कार्य को हैंडओवर लें और सभी नल कनेक्शनधारियों से मेंटेनेन्स के लिए शुल्क लें। जल प्रदाय के इस कार्य में आने वाले मशीनरी और कर्मचारियों के भुगतान के लिए शुल्क लिया जाना है ताकि व्यवस्था बनी रहे और सब घर में जल उपलब्ध हो।






