रायपुर। राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में बड़ा हादसा हो गया। गोदावरी प्लांट में निर्माण कार्य के दौरान ढांचा गिरने से 6 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 से 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। फैक्ट्री के बाहर मृत और घायल मजदूरों के परिजन भारी संख्या में जमा हो गए हैं।
फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्लांट प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है।