रायपुर, 20 मई 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के 5 प्रमुख स्टेशन – डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई, उरकुरा और अंबिकापुर – भी शामिल है। यह आयोजन भारतीय रेलवे की “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत किया जा रहा है, जो देशभर के स्टेशनों को आधुनिक और विश्वस्तरीय आधुनिक बनाने की पहल है।(Amrit Bharat Station Yojna)
योजना के अंतर्गत यात्रियों को मिलेंगी ये विशेष सुविधाएं:
अत्याधुनिक प्रतीक्षालय, स्वच्छ शौचालय, लिफ्ट व एस्केलेटर,डिजिटल सूचना प्रणाली व डिस्प्ले बोर्ड,ग्रीन बिल्डिंग, वर्षा जल संचयन और ऊर्जा दक्षता,सौंदर्यीकृत परिसर, भित्तिचित्र व स्थानीय संस्कृति की झलक,दिव्यांगजन के लिए रैम्प व टैक्टाइल पाथ,बेहतर यातायात और पार्किंग की सुविधा(Amrit Bharat Station Yojna)
छत्तीसगढ़ में 32 स्टेशनों पर होगा विकास:
राज्य के कुल 32 रेलवे स्टेशनों का चयन इस योजना में किया गया है, जिनपर लगभग ₹1680 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ के अमृत भारत स्टेशन:
1. भाटापारा 2. भिलाई पावर हाउस 3. तिल्दा नेवरा 4. बिल्हा 5. भिलाई 6. बालोद 7. दल्ली राजहरा 8. भानुप्रतापपुर 9. हथबंद 10. सरोना 11. मरोदा 12. मंदिर हसौद 13. उरकुरा 14. निपानिया 15. भिलाई नगर 16. रायपुर 17. दुर्ग 18. राजनांदगांव 19. डोंगरगढ़ 20. रायगढ़ 21. बाराद्वार 22. चाम्पा 23. नैला-जांजगीर 24. अकलतरा 25. कोरबा 26. उसलापुर 27. पेंड्रारोड 28. बैकुंठपुर रोड 29. अंबिकापुर 30. बिलासपुर 31. महासमुंद 32. जगदलपुर