राजधानी के साइंस कॉलेज में चल रहे ऑटो एक्सपो में गाड़ी खरीदने पर टैक्स में छूट पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। जिसके बाद इस संबंध में परिवहन आयुक्त ने भी राडा के ऑटो डीलर्स को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने दी जा रही छूट को तत्काल रोकने के आदेश का पालन करने को कहा है।(Auto Expo in Raipur)
Read more:बालको ने कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए मनाया “हैप्पीनेस वीक”
सहायक परिवहन आयुक्त ने पत्र में कहा कि साइंस कॉलेज मैदान में चल रहे ऑटो एक्सपो के लिए 24 मार्च से 5 अप्रैल तक वाहन बेचने पर मोटरयान कर में 50 प्रतिशत की छूट निर्धारित की गई थी। जिसके लिए प्रशासन ने नोटिफिकेशन भी जारी किया था। लेकिन छूट पर दायर याचिका के बाद बिलासपुर हाईकोर्ट ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।(Auto Expo in Raipur)
इन याचिकाओं को कोरबा और अंबिकापुर के ऑटोमोबाइल डीलर्स ने लगाया था। जिसके बाद हाईकोर्ट ने ये निर्णय लिया। इस पूरे मामले में सुनवाई जस्टिस पी सेम कोसी ने किया। जिसकी अगली सुनवाई 31 मार्च को होगी।
Read more:CG NEWS : तलाब में मिली 7 दिन के नवजात की लाश, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल रायपुर के ऑटो एक्सपो में रायपुर ऑटो मोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (राडा) का 7 वॉ एक्सपो चल रहा है। इसके उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल समेत परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर भी शामिल हुए थे। जिसमें विभाग की तरफ से रोड टैक्स पर मिलने वाली छूट को लेकर राडा ने सरकार का धन्यवाद किया था। उन्होंने कहा था कि इस निर्णय से लोगों को आर्थिक रूप से लाभ होगा।