भिलाई नगर 09 अप्रैल। कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज रात 8:00 के करीब केडिया डिसलरी कुम्हारी से कर्मचारियों को लेकर जा रही सांई ट्रेवल्स की बस ग्राम खपरी के पास गड्ढे में गिर गई। दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है फिलहाल 14 से 15 कर्मचारी घायल हुए हैं। जिसमें अधिकांश गंभीर रुप से घायल हैं। पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि केडिया डिसलरी कुम्हारी से वर्कर को लेकर को लेकर सांई ट्रेवल्स की बस लौट रही थी इसी दौरान ग्राम खपरी के पास अंधेरा होने की वजह से गड्ढे में गिर गई। हादसे के दौरान 14 से 15 वर्कर घायल हुए हैं। बस में कितने कर्मचारी सवार थे इसका खुलासा नहीं हो सका है। जिसमें से घटनास्थल पर तीन की मौत हो गई है। गंभीर रूप से कर्मचारियों को घायल होने के कारण मृतकों की संख्या भी बढ़ सकती है फिलहाल मौके स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।