रायपुर:- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रविवार 14 अगस्त को रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 165 करोड़ रू. की कार्य योजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। बूढ़ा तालाब प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल जे.आर. दानी स्कूल के नवीन भवन, नगर निगम खेल मैदान व रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे, साथ ही 24X7 जल प्रदान योजना, महाराजबंध तालाब में 3 एम.एल.डी. एस.टी.पी., नरैया एवं खो-खो तालाब में 1-1 एम.एल.डी. एस.टी.पी. स्थापना कार्य का भूमिपूजन इस समारोह में करेंगे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सहित सांसद श्री सुनील सोनी, महापौर श्री एजाज़ ढेबर, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, छ.ग. गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री बृजमोहन अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के तौर पर सम्मिलित रहेंगे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 14 अगस्त रविवार शाम 4 बजे सिटी कोतवाली परिसर के 6वें माले में बने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. के नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे। इस भवन से अब रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय संचालित होगा। सायं 4ः15 बजे मुख्यमंत्री श्री बघेल का कालीबाड़ी चौक स्थित जगन्नाथ राव दानी शाला आगमन होगा, जहां क्रियान्वयन एजेंसी रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 8.57 करोड़ रू. की लागत से निर्मित नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे। परिसर में तीन तलों के साथ नवीन भवन का निर्माण किया गया है, जिसमें 18 क्लास रूम, 3 प्रयोगशाला, हर तल में प्रसाधन की व्यवस्था के साथ ही सभी क्लास में बैठक व्यवस्था व मैग्नेटिक ग्रीन बोर्ड लगाया गया है। परिसर में सीसीटीवी कैमरा सर्विलांस के साथ वाटर कूलर, आकर्षक पेंटिंग, स्टेज का निर्माण किया गया है। इस नवीन भवन का कुल क्षेत्रफल 11563 वर्ग फीट है। इसके अलावा पुराने भवन का जीर्णोद्धार भी किया गया है।


मुख्यमंत्री श्री बघेल का शाम 4ः45 बजे बूढ़ातालाब-स्वामी विवेकानंद सरोवर प्रांगण आगमन होगा, जहां वे 2.62 करोड़ रू. की लागत से निर्मित नगर निगम खेल मैदान का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री श्री बघेल रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 130.39 करोड़ रू. की लागत से शुरू की जा रही 24X7 जल प्रदान योजना, 9.99 करोड़ रू. लागत की महाराजबंध तालाब में 3 एम.एल.डी. एस.टी.पी., 3.75 करोड़ की लागत से नरैया एवं 3.77 करोड़ की लागत से खो-खो तालाब में 1-1 एम.एल.डी. एस.टी.पी. निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। 24X7 जल प्रदाय योजना के अंतर्गत 189.46 किलो मीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी और इसके पूरा हो जाने से 28645 घरों में नल कनेक्शन के जरिए 2.25 लाख आबादी तक 24 घंटे जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। इस योजना में अत्याधुनिक वाटर मीटर का प्रयोग करते हुए पर्याप्त मात्रा में जल आपूर्ति प्रेशर के साथ किया जाएगा।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में छ.ग. योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल छगन चौबे, जल कार्य विभाग के अध्यक्ष श्री सतनाम सिंह पनाग, स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष श्री नागभूषण राव, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र अग्रवाल, संस्कृति, पर्यटन एवं मनोरंजन विभाग के अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी, पार्षद डॉ. सीमा कंदोई, श्रीमती निशा देवेन्द्र यादव एवं श्रीमती सरिता वर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक विशेष रूप से सम्मिलित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *