अंतागढ़ से दल्लीराजहरा, बालोद होते हुए रायपुर तक नई डेमू ट्रेन चलेगी। जिसका शुभारंभ 7 जुलाई को रायपुर में पीएम नरेंद्र मोदी व अंतागढ में सांसद मोहन मंडावी हरी झंडी दिखाकर करेंगे। पीएम 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं।(DEMU train will run)इसी क्रम में रेलवे विभाग की ओर से यात्रियों को यह सौगात दी जा रही है।

 


Read more:सीएम भूपेश बघेल ने कैबिनेट की बैठक में लिया बड़ा निर्णय,5% DA में की बढ़ोतरी

 

सांसद मोहन मंडावी ने बताया कि रेलवे की ओर से सूचना मिली है कि नई ट्रेन का शुभारंभ 7 जुलाई को सुबह 9 बजे होगा। इससे कई जिले के यात्रियों को राहत मिलेगी।(DEMU train will run)दक्षिणी पूर्वी मध्य रेल बिलासपुर के महाप्रबंधक के अनुसार अंतागढ़ रेलवे स्टेशन में सुबह 9 बजे सांसद हरी झंडी दिखाएंगे।

 

Read more:BIG NEWS : प्रधानमंत्री दौरे के पहले नक्सलियों की धमकी, हाई अलर्ट जारी

 

गौरतलब है कि लंबे समय से अंतागढ़, कांकेर सहित बालोद जिले के यात्री नई ट्रेन चलाने की मांग करते आ रहे है। दरअसल रावघाट परियोजना के तहत पटरी बिछने के बाद ट्रेन का विस्तार 50 किमी से ज्यादा हो चुका है। बोगी की संख्या पहले जैसे ही है। नई ट्रेन चलने से यात्रियों को सफर आसान होगा। देर रात या गुरुवार सुबह को रेलवे की ओर से किस स्टेशन में ट्रेन कब पहुंचेगी, इस संबंध में टाइमिंग जारी किया जा सकता है।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *