बिलासपुर। लंबे समय से चली आ रही मांग अब रंग ला रही है। बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन के विस्तार को लेकर नया अपडेट सामने आया है। रायपुर, दुर्ग, समेत चार सांसदों द्वारा की गई मांग के बाद रेलवे विभाग ने अफसरों को एनालिसिस रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है।(Extension of Bilaspur-Rewa)

 

रेलवे अधिकारियों की एक टीम आगामी दो सप्ताह में यह तय करेगी कि इस ट्रेन का विस्तार रायपुर तक किया जाए या दुर्ग तक। प्रस्तावित रूट विस्तार से न केवल यात्रियों को सीधा लाभ होगा, बल्कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच आवागमन और व्यापार को भी नई रफ्तार मिलेगी।

Read more : कलिंगा विश्वविद्यालय में दो नए केंद्रों का उद्घाटन, शोध और प्रशिक्षण को मिलेगा बढ़ावा

यह टीम ट्रेन की टाइमिंग और गाड़ी को यार्ड में खड़ी करने की जगह समेत कई बिंदुओं पर अध्ययन करेगी। टीम यह भी पता लगाएगी कि ट्रेन को रायपुर या दुर्ग तक विस्तारित किया जाए। यात्रियों की अनुमानित संख्या का भी पता लगाया जाएगा। दो सप्ताह में टीम अपनी रिपोर्ट रायपुर मंडल को सौंप देगी।(Extension of Bilaspur-Rewa)

 

बता दें कि रीवा से रायपुर तक के लिए कोई सीधी ट्रेन उपलब्ध नहीं हैं। रायपुर और दुर्ग से रीवा जाने वाले यात्रियों को बिलासपुर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है।जिससे कई यात्रियों को असुविधा होती है। अगर यह ट्रेन रायपुर या दुर्ग से चलेगी, तो राजधानी क्षेत्र और पश्चिम छत्तीसगढ़ के हजारों यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा।

 

जानिए क्या आ रही परेशानीः रीवा-बिलासपुर

ट्रेन का विस्तार दुर्ग तक करने के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग समेत चार सांसद अलग-अलग मांग कर चुके हैं। लेकिन विस्तार नहीं किया जा रहा है। वर्तमान में रायपुर में ट्रेन की मरम्मत के लिए जगह नहीं है और दुर्ग में ओवरलोड है। यही वजह है कि रेलवे निर्णय नहीं ले पा रहा है।

 

रेलवे विभाग द्वारा प्रस्तावित रूट और तकनीकी पहलुओं की जांच के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा खबरें