गरियाबंद :- मां के साथ तीज पर्व मनाने आया 7 साल का मासूम बच्चा लापता हो गया है मासूम अर्पित यादव रायपुर से मां के साथ पांडुका आया हुआ था और पास पर ही खेलते खेलते अचानक हो गया लापता हो गया जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है पुलिस तलाश में जुटी है खबर मिलने तक जानकारी मिली है कि गोताखोरों की टीम खोजबीन कर रही है क्योंकि पास में ही एक बड़ी नहर निकली हुई है पर अभी तक मासूम का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

परिजनों ने जानकारी के लिए जारी किया नम्बर

7566099336 7999261643

बच्चों की डिटेल जानकारी नीचे दी गई है

 

बालक-अर्पित ( अप्पू) यादव

उम्र- 7 वर्ष ,

स्थान- नहर पार , पादुका गरियाबंद ,

लापता दिन – शाम 26.08.2025 ,

पिता – रत्नेश यादव – न्यू राजेंद्र नगर रायपुर , छ . ग.।

संपर्क

रत्नेश यादव रायपुर- 9907971029

आशाराम यादव पाण्डुका -89668 46689

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *