बिलासपुर – 12 दिसम्बर 2022 स्वदेश में बनी उन्नत तकनीक से बनी वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन आज 12 दिसम्बर 2022 से बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर के मध्य किया जा रहा है। इस गाड़ी में अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। इसका परिचालन, ऑटोमेटिक गेट,सफाई, चक्के निकालने से लेकर पूरा मेंटेनेंस करने के तरीकों आदि का प्रमोशनल वीडियो यू-ट्यूबर्स के माध्यम से बनाने का निर्णय लिया गया है।(Golden opportunity for YouTubers)
यू-ट्यूबर्स को व्यापक पब्लिसिटी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर
यू-ट्यूबर्स के लिए प्रमोशनल वीडियो बनाकर अपनी पब्लिसिटी प्राप्त करने के साथ ही आर्थिक लाभ प्राप्त करने का यह सुनहरा अवसर साबित होगा। इस के तहत प्रमोशनल वीडियो बनाने के लिए इच्छुक यू टुयूबर्स वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय बिलासपुर में श्री अम्बिकेश साहू के 9752414375 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।(Golden opportunity for YouTubers)