रायपुर:- राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन का भव्य आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है, गणपति बप्पा को विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में भक्त जुलूस में शामिल हुए है। ढोल-ताशे की गूंज और ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों से पूरा शहर भक्तिमय हो उठा है।
“जी हाँ, यह नजारा रायपुर के महादेव घाट का है जहाँ गणेश विसर्जन का नज़ारा देखते ही बनता है। सुबह से ही यहाँ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। शहर के अलग-अलग इलाकों से गणेश प्रतिमाओं के जुलूस रवाना हुए, जिनमें भक्ति गीतों और नृत्य के साथ लोग बप्पा को विदा कर रहे थे।
ढोल, नगाड़ों और डीजे की थाप पर श्रद्धालु जमकर थिरकते नज़र आए। हर कोई यही कह रहा है – ‘बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’।
प्रशासन की ओर से सुरक्षा और यातायात के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। नगर निगम और गोताखोर टीमों ने विसर्जन स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा है।
गणपति विसर्जन के दौरान शहर का माहौल आस्था और उत्साह से सराबोर नज़र आया।”