भारत :- (T-20 Cricket World Cup) जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. पहले विराट ने रिटायरमेंट की घोषणा की, उसके बाद रोहित ने भी ऐलान कर दिया.
बता दें कि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. वहीं 11 साल बाद कोई ICC ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.
टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट से संन्यास की पुष्टि करते हुए कहा, “यह मेरा भी आखिरी मैच था.” इससे पहले विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले को अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच बताया था.
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “मैं यही चाहता था- मैं कप जीतना चाहता था.”
इससे पहले उन्होंने टी20 विश्व कप की जीत को कोच राहुल द्रविड़ को समर्पित करते हुए कहा, “पिछले 20-25 सालों से उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ किया है, उसके बाद बस यही एक चीज बची थी. “मैं पूरी टीम की ओर से बहुत खुश हूं कि हम उनके लिए यह कर पाए.”
मैच के बाद उन्होंने कहा, “यह मेरा आखिरी टी-20 विश्व कप था और हम यही हासिल करना चाहते थे.”
इसके साथ ही कोहली ने कहा कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से हटने की उनकी योजना एक “खुला रहस्य” थी और इसका उद्देश्य अगली पीढ़ी की प्रतिभाओं को भविष्य की टीम बनाने का अवसर देना है.