रवीश कुमार के एनडीटीवी से इस्तीफे की खबर आ रही है. यह भी कहा जा रहा है कि यह इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. आपको बता दें कि एशिया के सबसे रईस व्यक्ति गौतम अडानी के हाथ में आते ही एनडीटीवी मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.(journalist Ravish Kumar resigns)
Read more:एक सर्वे का चौंकाने वाला खुलासा,दुनिया में हर 3 में से केवल 1 अपने काम व सैलेरी से खुश है
इससे पहले प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने NDTV के प्रमोटर ग्रुप RRPRH के बोर्ड के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था. दोनों का इस्तीफा मंगलवार 29 नवंबर को हुई बैठक में स्वीकार कर लिया गया. अडानी ग्रुप की ओर से NDTV के अधिग्रहण के लिए ओपन ऑफर लाया गया है.(journalist Ravish Kumar resigns)