रायपुर :-  कलिंगा विश्वविद्यालय एवं लायंस क्लब रायपुर प्रेरणा के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय परिसर में एक प्रेरणादायक वृक्षारोपण अभियान (Tree Plantation Drive) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, हरित आवरण को बढ़ावा देना तथा विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों में पर्यावरणीय चेतना का प्रसार करना था।

इस अभियान के अंतर्गत कुल 280 पौधों का रोपण किया गया, जिनमें स्थानीय पर्यावरण के अनुकूल देशी प्रजातियों के पौधे विशेष रूप से शामिल थे।

इस अवसर पर कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (रा.से.यो.) की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्षा शर्मा ने वृक्षारोपण को पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए इस प्रकार की पहलों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण जागरूकता बढ़ाना और विश्वविद्यालय परिसर के हरित आवरण को बढ़ाने में योगदान देना था।

कार्यक्रम का कुशल संचालन लायन क्लब रायपुर प्रेरणा कि सचिव डॉ. स्मिता प्रेमानंद द्वारा किया गया, जिनकी ऊर्जा, मार्गदर्शन और आयोजन क्षमता अत्यंत सराहनीय रही।

इस कार्यक्रम में लायंस क्लब रायपुर प्रेरणा के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में एमजेएफ लायन पपिन्दर कौर पुसरी, लायन विनोद अग्रवाल, लायन नवनीत कौर ग्रेवाल, लायन बलबीर सिंह ग्रेवाल तथा अन्य लायन सदस्य उपस्थित रहे। जिन्होंने अपनी उपस्थिति एवं सक्रिय भागीदारी से इस आयोजन को सफल बनाया।

लायन्स क्लब कि अध्यक्ष एमजेएफ लायन सुजाता अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि “हर पौधा एक वादा है – शुद्ध हवा, हरियाली और जीवन का।” इसी सोच के साथ यह अभियान सिर्फ पौधारोपण का नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरित भविष्य की दिशा में एक ठोस कदम था।

कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रतिभागियों के लिए भोज की उत्तम व्यवस्था एमजेएफ लायन डॉ. संयुक्ता गांधी के सौजन्य से की गई, जिसके लिए लायन्स परिवार द्वारा उनकी हृदय से सराहना की गयी।

 

कार्यक्रम के अंत में क्लब कि कोषाध्यक्ष एमजेएफ लायन दिल्शरीन कौर पुसरी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि “हम सभी सहभागी संस्थाओं, क्लब सदस्यों, विश्वविद्यालय प्रशासन एवं स्वयंसेवकों के प्रति आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने इस अभियान को सफल एवं यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा खबरें