बालोद :- क्रेटा वाहन में छिपाकर ले जाई जा रही थी भारी मात्रा में नकदी, बालोद पुलिस की विश्वनीय सूचना तंत्र के जरिए भारी रकम को कार के साथ पकड़ने में मिली कामयाबी ।

आज दिनांक 12 नवम्बर 2025 को प्रातः लगभग 08:00 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की क्रेटा कार क्रमांक MH 04 MA 8035 रायपुर से नागपुर की ओर जा रही है, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है।

प्राप्त सूचना के आधार बालोद पुलिस बल के द्वारा तत्परता एवं सतर्कता से कार्रवाई करते हुए वाहन का पीछा किया गया तथा उसे थाना बालोद क्षेत्रांतर्गत ग्राम पड़कीभाठ के पास रोक कर चेक किया गया।

वाहन में एक चालक एवं एक सहयात्री सवार पाए गए। वाहन की गहन तलाशी के दौरान ड्राइवर सीट के नीचे एक गुप्त कक्ष (सीक्रेट चैम्बर) पाया गया जो बंद अवस्था में था। संदेहास्पद स्थिति को देखते हुए वाहन को थाना परिसर लाया गया तथा दो स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में तहसीलदार को बुलाकर आगे की वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ की गई।

तहसीलदार एवं गवाहों की मौजूदगी में गुप्त कक्ष का ताला खोलकर निरीक्षण करने पर उसमें भारी मात्रा में नकदी प्राप्त हुई। वाहन सवार व्यक्तियों से प्रारंभिक पूछताछ में यह राशि लगभग ₹3.00 करोड़ (तीन करोड़ रुपये) बताई गई।

नकदी की सत्यता एवं सटीक गणना के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से नोट गिनने की मशीन एवं बैंक अधिकारी को बुलाया गया। वर्तमान में बैंक अधिकारी की उपस्थिति में नकदी की गिनती की गई है, जिसकी संपूर्ण वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी कराई गई ताकि संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे। कोतवाली थाना बालोद में 106 bnss एवं 184 क (4) एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है

जप्ति – अवैध धन परिवहन की जप्ती में 03 करोड़ नकदी समेत 12 लाख की कार को किया गया जप्ती।

 

 

आरोपियों के नाम –

1. पटेल अलपेश कुमार पिता दशरथ भाई उम्र 49 वर्ष निवासी पटेलवास सुण्डिया थाना भटनागर जिला महेसाना गुजरात।

2. अशोक गाड़गे पिता सखाराम गाड़गे उम्र 42 वर्ष निवासी न्यू श्रीनाथ काम्पलेक्स सी-203 मीरा भयंदर रोड ठाणे जिला ठाणे (महाराष्ट्र) वर्तमान पता – पनवल,करंजडे नवी मुंबई।

 

उक्त कार्यवाही एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी बालोद शिशुपाल सिन्हा एवं थाना के अन्य अधिकारी कर्मचारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *