राजधानी में अब पहले की तरह कहीं भी और किसी भी वक्त में बसें नहीं रुकेंगी। ये फैसला बस संचालकों की बैठक में लिया गया है। बैठक में फैसला लिया गया कि अब बसें इस प्रकार से नहीं रुक सकेंगी। ना ही कंडक्टर कहीं पर भी रोककर यात्रियों को बैठा सकेंगे। इसके अलावा ये भी निर्देश दिए गए हैं कि जो ट्रैवल एजेंट बस स्टैंड के बाहर बिना लाइसेंस के टिकट बेचते हैं। ऐसे काउंटर को प्रतिबंधित किया जाएगा। कारण है कि कहीं भी बस रोक देने से ट्रैफिक जाम होने की समस्या होती थी। जिसके कारण यह फैसला लिया गया है। बसों में चढ़ने वाले लोग निर्धारित स्थान या बस स्टैंड से जाकर ही बसों में बैठ पाएंगे।(meeting of bus operators)
Read more:रायपुर : तीसरे माले से युवक ने लगाई छलांग,पूरे इलाके में दहशत का माहौल
दरअसल, भाटागांव बस स्टैंड से निकलने के बाद बसें कहीं भी रुक जाया करती हैं। खासकर भाटागांव चौक, पचपेड़ी नाका, तेलीबांधा, सरोना चौक, भनपुरी, विधानसभा ब्रिज के नीचे। सवारियों के चक्कर में काफी देर तक बसें रुके रहती थीं। इससे आस-पास के लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती थी। ट्रैफिक भी जाम हो जाया करता था। जिसके कारण बुधवार को बस संचालकों की ट्रैफिक पुलिस, PWD अधिकारियों ने बैठक ली।(meeting of bus operators)