छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा देने के लिए नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) ने एक खास पहल की है।10 जून 2023 को राज्य की राजधानी में छत्तीसगढ़-कोश नामक एक अनुवाद ऐप लॉन्च किया जाएगा। इस ऐप की यह खास बात है कि अंग्रेजी भाषा को छत्तीसगढ़ी में और छत्तीसगढ़ी भाषा को अंग्रेजी में आसानी से ट्रांसलेट करेगा।यह ऐप एक बहुआयामी परियोजना है, जिसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ी संस्कृति, भाषा और संस्कृति को संरक्षित और विकसित करना है।(North America Chhattisgarh Association)

 


Read more:SP अभिषेक पल्लव समेत 15 आईपीएस अधिकारियों के बदले प्रभार

 

इसमें छत्तीसगढ़ी से अंग्रेजी और इसके विपरीत 25,000 से अधिक शब्दों का अनुवाद करने की क्षमता है। इस तरह दुनिया के किसी भी कोने से छत्तीसगढ़ी भाषा सीखने में मदद मिलेगी।इसके अलावा, इस ऐप में छत्तीसगढ़ी लेखकों की कविताएँ और कहानियाँ भी हैं, साथ ही स्थानीय त्योहारों और ट्यूटोरियल वीडियो के विवरण भी हैं।(North America Chhattisgarh Association)

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *