दुर्ग :- दुर्गा पंचमी के पावन अवसर पर दुर्ग स्थित श्री खाटू श्याम ज्योतिष संस्थान द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। श्री खाटू श्याम ज्योतिष संस्थान के संचालक पंडित रविकांत शर्मा एवं पंडित एस. के. शास्त्री के नेतृत्व में पोलसाय पारा चौक के पास स्टेशन रोड दुर्ग में आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
सुबह से ही भजन-कीर्तन और मां दुर्गा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं में भंडारे को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि मां दुर्गा और खाटू श्याम की कृपा से संस्थान द्वारा समय-समय पर ऐसे धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम किए जाते रहते हैं.
दुर्गा पंचमी पर आयोजित इस भंडारे ने भक्तों के मन में आस्था और सेवा का नया संचार किया।