छत्तीसगढ़ रायपुर:- रायपुर के चंगोराभाटा से दो नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पहचान बदलकर राजधानी रायपुर के मकान में किराए से रह रहे थे. पुलिस और नक्सल विरोधी दस्ता की बड़ी कार्यवाही. गिरफ्तार नक्सलियों का नाम जग्गू और कमला जो बस्तर संभाग के बीजापुर जिले की रहने वाली है.
बस्तर में तेजी से जारी नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ ही अब पुलिस ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभांठा से दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। दोनों ही लम्बे वक़्त से इलाके में नाम और पहचान बदलकर किराये के मकान में रह रही थी। हिरासत में लिए गए नक्सलियों का नाम जग्गू और कमला है। यह दोनों पति-पत्नी बताये जा रहे हैं और बस्तर संभाग के रहने वाले हैं।
गुप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और उन्हें हिरासत में ले लिया। फिलहाल दोनों से ही कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि, दोनों माओवादी जंगल से भागकर, राजधानी में नाम बदलकर, किराए के मकान में रह रहे थे। इस गिरफ्तारी के साथ ही किरायेदारों की जानकारी पुलिस थाने में देने वाले आदेश की भी पोल खुल गई है।