रायपुर- छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने आखिरकार फरार सूदखोर हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। वीरेंद्र सिंह तोमर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से गिरफ्तार किया गया है। वीरेंद्र तोमर ग्वालियर में किराए के मकान में रह रहा था। वहीं पुलिस की टीम वीरेंद्र तोमर को लेकर रायपुर पहुंच चुकी हैं। रायपुर पुलिस की टीम वीरेंद्र तोमर को थाने लेकर गई है और उसके बाद वहां से कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के फरार सूदखोर हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर जून 2025 से फरार चल रहे थे। वीरेंद्र सिंह तोमर मध्यप्रदेश के ग्वालियर के विंडसर हिल्स टाउनशिप के फ्लैट में किराए पर मकान लेकर रह रहा था। बताया जा रहा है कि, जब एफआईआर हुई थी तो सबसे पहले तोमर बंधु यूपी गए थे।
जब पुलिस ने शिकंजा कसा तो वहां से भागकर राजस्थान पहुंचा। राजस्थान पुलिस ने भी जब कड़ाई की तो वहां से वो मध्यप्रदेश के ग्वालियर आया। हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उसे गिरफ्तारी का भय सताने लगा, जिसके चलते वह ग्वालियर भाग गया था। जिसके बाद आज पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर ली है।






