राजनंदगांव:- शशिकांत ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़- डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने IAS तुलिका प्रजापति की नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में विकास के प्रयासों की जमकर तारीफ़ की।
मंत्री ने पत्र में यह भी लिखा कि घने जंगलों और नक्सली प्रभाव वाले इस इलाके में काम करना बेहद मुश्किल है, लेकिन IAS तुलिका ने साहस और साफ विजन के साथ यह कर दिखाया है।
तुलिका प्रजापति ने अपने कार्यकाल में खासतौर पर सड़क कनेक्टिविटी, बिजली और इंटरनेट की सुविधा पर ध्यान दिया। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने ठोस कदम उठाए। इससे लोगों का सरकार पर भरोसा बढ़ा और आम नागरिकों को यह एहसास हुआ कि प्रशासन उनके साथ खड़ा है।
डॉ. शेखर ने अपने पत्र में कहा कि भारत सरकार इस तरह की मेहनत को पूरी तरह समर्थन देती है। उन्होंने लिखा कि “आपकी मेहनत न सिर्फ जनता की जिंदगी बदल रही है, बल्कि प्रशासन और जनजातीय समाज के बीच भरोसे का पुल भी बना रही है।”