रायपुर – रायपुर के बीरगांव क्षेत्र से 17 वर्षीय पार्थ सेन बीते शनिवार देर रात से लापता है। पार्थ सेन, पिता दिलीप सिंह सेन के पुत्र हैं और कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत हैं।
जानकारी के अनुसार, 29 नवंबर 2025, शनिवार की रात करीब 9:40 बजे पार्थ घर से बिना बताए कहीं निकल गया, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है।

लापता होने के समय पार्थ ने काला-लाल रंग का पूमा जैकेट, टी-शर्ट और काला लोवर पहन रखा था। उसकी ऊंचाई लगभग 5 फीट 5 इंच और रंग सांवला बताया जा रहा है। किशोर अपने साथ कोई भी सामग्री नहीं ले गया है।

परिवार ने आसपास के इलाकों में तलाश की लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों का कहना है कि अगर किसी भी व्यक्ति को पार्थ के बारे में कोई जानकारी मिले तो नीचे दिए गए फोन नंबरों पर संपर्क करें:
8878545688 | 9893386460 | 9039279425






