राजनांदगांव:- शशिकांत देवांगन राजनांदगाव की रिपोर्ट , बागनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार 6 युवकों की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश नंबर की कार में 7 लोग नागपुर से राजनांदगांव की ओर आ रहे थे। तेज रफ्तार में अचानक ब्रेक लगाने से कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई,
जहां सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।