दुर्ग:- छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने दुर्ग जिले के अछोटी प्रवास के दौरान रास्ते में स्कूल जा रहे बच्चों से आत्मीय बातचीत की।
गजेंद्र यादव ने बच्चों से शिक्षकीय व्यवस्था, पढ़ाई की स्थिति और उनकी रुचियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को मेहनत और अनुशासन के साथ अध्ययन करने की प्रेरणा दी।
मुड़पार स्कूल के विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति गंभीरता और अपने सपनों को साकार करने का उत्साह साफ झलक रहा था। मंत्री गजेंद्र यादव ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।