श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला की गाड़ी पर सोमवार 28 नवंबर को दिल्ली के रोहिणी में हमला हुआ है. पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद पुलिस की टीम आफताब को लेकर बाहर निकली थी. तभी कुछ लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची और गाड़ी पर हमला कर दिया. इन लोगों के हाथों में तलवारें थी और ये आफताब को मारने की बात कह रहे थे. हमला होने पर एक पुलिसकर्मी वैन से बाहर आया और इन लोगों पर बंदूक तान दी.(Shraddha murder case the)
Read more:अरिजीत सिंह के कंसर्ट में 16लाख की टिकट,फ्रेंड्स भी बोले हमसे ना हो पाएगा
गुस्साई भीड़ ने पुलिस वैन पर पत्थरबाजी भी की है. हमला करने वाले शख्स ने बोला कि, “उसको दो मिनट बाहर निकालो, मार दूंगा.” आफताब की गाड़ी पर हमला करने वाले कुछ आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हमलावरों ने हिंदू सेना के कार्यकर्ता होने का दावा किया है.(Shraddha murder case the)