शिक्षक दिवस के अवसर पर एक शिक्षक सहित तीन ग्रामीणों के खारुन एनीकट में बहने से गांव में मातम छा गया है. बहने वालों में शिक्षक लखन लाल बंजारे (58), हरजीत भारती (15) और शेखर बंजारे (28) शामिल हैं. ये तीनों एक ही परिवार के हैं. घंटों बाद भी तीनों के शव नहीं मिले है. रेस्क्यू टीम लगातार खोजबीन कर रही है(Three students including a teacher drowned)
Three students including a teacher drowned
खारून एनीकट मे बहे शिक्षक सहित तीन छात्र, घंटों बाद भी नहीं मिले शव, खोजबीन जारी।

 

 


 

 

Read more:बालको अस्पताल में ब्रेन हैमरेज की जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक हुई संपन्न

 

 

 

 

यह घटना सोमवार सुबह लगभग साढ़े 9 बजे की है. जानकारी के मुताबिक 58 वर्षीय शिक्षक लखन लाल बंजारे, उनका नाती 15 वर्षीय हरजीत भारती और बड़े भाई का लड़का 28 वर्षीय शेखर बंजारे तीनों मुर्रा एनीकट के ऊपर से जा रहे थे, तभी एनीकट के ऊपर से जा रहे पानी के तेज बहाव में तीनों बह गए.(Three students including a teacher drowned)

 

 

Read more:राजधानी रायपुर के मुंबई कोलकाता नेशनल हाईवे पर मर्सिडीज कार में लगी भीषण आग, दो लोगों ने इस तरह से बचाई अपनी जान।

 

 

 

घटना के बाद से ही ग्रामीण उन्हें खोजने में लगे रहे, लेकिन घंटों बाद भी पानी में तीनों नहीं मिले. दोपहर बाद पुनः गोताखोर खोजबीन भी जारी है (Three students including a teacher drowned)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा खबरें