छत्तीसगढ़ , रायपुर :- राजधानी रायपुर में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। शहर के घड़ी चौक में एक तेज रफ्तार यात्री बस ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के तुरंत बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोगों ने जब यह हादसा देखा तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस के मुताबिक मृतक युवक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है, जिसके चलते उसकी शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस युवक की पहचान के लिए आस-पास के थानों में भी सूचना भेज रही है।
हादसे के बाद बस चालक मौके से बस समेत फरार हो गया। पुलिस ने बस के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, बस चालक की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी ड्राइवर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।