रायपुर:- दुर्ग से रायपुर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक CG.10.BH.9459 ( खारुन नदी के ऊपर ) जो कि कोयले से भरा हुआ था , जिस पर आग लगने से तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को सूचना दिया गया, सूचना मिलते ही अग्निशमन के 1 दमकल टीम को मौके पर तत्काल रवाना किया गया, और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों बड़े बहादुरी से कोयला से भरे ट्रक पर लगी आग को पानी के द्वारा नियंत्रण किया। 
जिसमें ट्रक का केबिन व कोयला जल कर राख हो गया,आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है जिसकी जाँच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है।

श्री नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में अग्निशमन के कर्मचारी द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर घटना स्थान पर समय पर पहुँच कर बड़ी घटना होने से संभाल लिया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुआ ।






