रायपुर। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के ‘जीवन सूचकांक सर्वेक्षण-2022’ में आम नागरिकों को फीडबैक हेतु प्रेरित करने के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा वॉइस ऑफ रायपुर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस आयोजन के तहत लोक संगीत व ओपन माइक की प्रस्तुति हुई, जिसमें रायपुर शहर को देश के सर्वश्रेष्ठ निवास योग्य शहर के रूप में पहचान दिलाने लोगों ने अपनी राय दी।
Read more:छुई खदान में मजदूरों की मौत पर सीएम ने जताया दु:ख,परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा
रायपुर की पहचान के तौर पर स्थित ऐतिहासिक बूढ़ातालाब-स्वामी विवेकानंद सरोवर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में नागरिकों के साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों ने भी गायन में अपनी प्रस्तुति दी। रविवार को बूढ़ा तालाब प्रांगण में ही कवि गोष्ठी और गायन की प्रस्तुति होगी।