कांकेर । भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ब्रम्हानंद नेताम, कांग्रेस की सावित्री मण्डावी, गोंडवाना गणतंत्र पाटी के घनश्याम जुर्री, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के डायमंड नेताम, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के शिवलाल पुड़ो, निर्दलीय उम्मीदवार अकबर राम कोर्राम और दिनेश कुमार कल्लो का नाम शामिल है.

 


 

Read more:राजधानी रायपुर में पहली बार होगा इंटरनेशनल क्रिकेट मैच,इस दिन होगा भारत और न्यूजीलैंड का मैच

 

मतगणना कांकेर के भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सुबह आठ बजे से शुरू  कर दी गई थी. मतों की गिनती के लिए गणना हॉल में 14 टेबल लगाए गए हैं. 19 राउंड में मतगणना संपन्न होगी. प्रत्येक मतगणना टेबल के पास बेरीकेडिंग के बाहर गणना एजेंट के बैठने की व्यवस्था है. उन्हें एक टेबल से दूसरे टेबल में आने-जाने की अनुमति नहीं है. केवल अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता बेरीकेडिंग के बाहर से ही एक टेबल से दूसरे टेबल पर आना-जाना कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक अब तक तीसरे राउंड की गिनती हो चुकी है। जिसमें सावित्री मंडावी को लगभग 13,324 वोट मिले हैं और ब्रह्मानंद नेताम तीसरे स्थान पर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *