मध्य प्रदेश के बैतूल में मंगलवार शाम से एक बच्चा 55 फीट गहरे बोरवेल में फंसा हुआ है और जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. प्रशासन और रेस्क्यू टीम लगातार बच्चे को सकुशल निकालने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन 36 घंटे से ऊपर हो चुके हैं और मासूम को निकाला नहीं जा सका है. मामला बैतूल जिले के मंडावी गांव कहा है, जहां 8 साल का तन्मय एक गहरे बोरवेल में फंसा हुआ है और रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.(update betul Operation Tanmay)

 


 

Read more:भानुप्रतापपुर चुनाव अपडेट :- शुरुआती 4 रुझानों के बाद सावित्री मंडावी 7000 से आगे,ब्रह्मानंद नेताम तीसरे स्थान पर

 

 

 

 

अपने ही खेत में खेलते-खेलते गिरा था मासूम

दरअसल, मामला आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम मांडवी में मंगलवार शाम का है. संजय साहू नाम के व्यक्ति का 8 साल का बेटा तन्मय अपने ही खेत में खेल रहा था, जब 400 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिर गया. बच्चे के परिजनों ने बताया कि खेत में हाल ही में बोरवेल के खुदाई का काम कराया गया था. जिला प्रशासन और पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद तत्काल रूप से एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और बच्चे की लोकेशन तलाशने में लग गई. कुछ देर बाद मालूम हुआ कि तन्मय करीब 55 फीट की गहराई में फंस गया है. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ.(update betul Operation Tanmay)

 

 

Read more:राजधानी रायपुर में पहली बार होगा इंटरनेशनल क्रिकेट मैच,इस दिन होगा भारत और न्यूजीलैंड का मैच

 

 

बच्चे तक पहुंचने में हो आ रहीं दिक्कतें

बीते बुधवार को जब एडिशनल कलेक्टर शामेंद्र जयसवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया था कि तन्मय से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है. उनके इस बयान ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, रेस्क्यू टीम बच्चे को सकुशल बाहर निकालने की कोशिशों में कोई कसर नहीं छोड़ रही. तन्मय को लगातार ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है और कैमरे की मदद से उसे कॉन्टैक्ट बनाया जा रहा है. यह पूछे जाने पर कि बचाव कार्य में इतना समय क्यों लग रहा है, प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि जमीन में बड़े-बड़े पत्थर हैं, जिस वजह से डायरेक्ट बच्चे तक पहुंच पाना मुश्किल हो रहा है. इसलिए अब बगल में गड्ढा कर और सुरंग बनाकर तन्मय तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *