बलौदाबाजार जिले में एक परिवार के 3 लोगों की हुई मौत। बता दें कि कपड़ा सुखाने के दौरान एक महिला करंट की चपेट में आ गई। बचाने पहुंचे उसके दो बच्चे भी करंट से झुलस गए। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई।(died due to electrocution)

Read more:मौसम विभाग ने भारी वर्षा को लेकर इन सभी संभागों में जारी किया 24 से 48 घंटे का आरेंज और रेड अलर्ट


मामला सिमगा थाना क्षेत्र के दामाखेड़ा का है। बताया जा रहा है कि यहां कमलेश्वरी देवांगन अपने दो बच्चों 14 वर्षीय शेष कुमार और 12  वर्षीय जया देवांगन है। शनिवार को कमलेश्वरी घर के आंगन में गीला कपड़ा सुखाने पहुंची। जैसे ही उसने तार पर गीले कपड़े डाले तो वह तड़पने लगी।  मां को चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके दोनों बच्चे भी वहां पहुंचे लेकिन करंट की चपेट में आने से उनकी भी मौत हो गई। दोपहर को जब परिवार के बाकी लोग घर पहुंचे तब तीनों की लाश जमीन पर पड़े देखकर उनके होश उड़ गए।(died due to electrocution)

Read more:कलिंगा विश्वविद्यालय ने विश्वप्रसिद्ध कंपनी एडूस्किल्स के साथ किया एमओयू साईन।

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों का पंचनामा कर उसे शवपरीक्षण के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि कपड़े सुखाने के लिए लगाए गए तार के बाजू से ही बिजली का तार भी गया हुआ है। लगातार हो रही बारिश की वजह से करंट कपड़ा सुखाने वाले तार में दौड़ने लगा होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

6 thoughts on “जिले में एकही परिवार के तीन लोगों की करंट लगने से हुई मौत, बचाने गए दो बच्चे भी झुलसे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *