छत्तीसगढ़ दिनांक 25 जुलाई 2022
रायपुर के होली क्रॉस स्कूल में सोमवार दिनांक 25 जुलाई को एनसीसी के छात्र को बेस्ट कैडेट का अवार्ड दिया गया एनसीसी के छात्र को पुरस्कार देने स्वयं छत्तीसगढ़ यूनिट 5 CT(I)COY के कर्नल राकेश बुधानी एवं (जेसीओ) के पाल सिंह पुरस्कार देने पहुंचे। स्कूल के प्राचार्य डॉ जोसेफ काल॔ लकरा एवं मैनेजर फादर सुरेश टिरकी ने कैडेटो का उत्साह वर्धन किया और बेस्ट कैडेट को हजार रुपए का चेक एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
वही 5 C.G CT(I)COY NCC यूनिट की तरफ से सीनियर कमांडर पियूष शुक्ला, दिव्यांश धोटे ,अनिकेत सोनी ,विशाल पांडे ,आशीष चौहान इन सभी की ओर से फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के कैडटो को एनसीसी के बारे में और इंडियन आर्मी के अफसरों की रैंक के बारे में कुछ जानकारी दी गई। यह पूरा कार्यक्रम तरुण फुतन के द्वारा सुचार रूप से आयोजित कराया गया और इस कार्यक्रम के माध्यम से एनसीसी के कैडेटों का मनोबल बढ़ाया गया संस्था प्रमुख प्राचार्य को यूनिट की तरफ से मैंमंटो प्रदान की गई।