रायपुर –06.11.23.राष्ट्रीय रायफल स्पर्धा 15 नवंबर को दिल्ली व राष्ट्रीय पिस्टल स्पर्धा 19 नवंबर को भोपाल में आयोजित की जा रही हैं। जिसके लिए छत्तीसगढ़ में कुल 61 शूटर्स का ट्रायल छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल एसोसिएशन द्वारा 07 नवम्बर को रायपुर माना रेंज चौथी बटालियन में किया जा रहा हैं।(National Shooting trial in raipur) जिसमे अलग अलग वर्गो में निशानेबाज महिला, पुरुष ,जूनियर व सीनियर वर्गो में शूटर्स भाग लेंगे।

 


Read more:पोलोः रोमांचक इंडियन मास्टर्स पोलो चैम्पियनशिप में जिन्दल पैंथर ने अचीवर्स ब्ल्यू को 9-8 से हराया

 

 

इस आयोजन के माध्यम से अलग अलग वर्गो के लिए निशानेबाजों का चयन किया जाएगा।इस स्पर्धा में एक टीम में 3 निशानेबाज शामिल किए जाते हैं, हर टीमों को अलग अलग आयु वर्ग में तैयार किया जाएगा।(National Shooting trial in raipur)

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *