नया रायपुर, 10 जनवरी 2026 समाज के मार्गदर्शक स्तंभों का सम्मान करते हुए और शिक्षण की परिवर्तनकारी शक्ति का उत्सव मनाते हुए, कलिंगा विश्वविद्यालय, नया रायपुर ने श्रेष्ठ विद्यालय शिक्षक सम्मान 2025 का भव्य आयोजन किया। यह प्रेरणादायी पहल विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के समर्पण, नेतृत्व और उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देने हेतु आयोजित की गई। इस कार्यक्रम ने न केवल उत्कृष्ट शिक्षण कार्यों की सराहना की, बल्कि विश्वविद्यालय की सशक्त शैक्षणिक संस्कृति तथा शिक्षक समुदाय के प्रति उसके गहरे सम्मान को भी प्रदर्शित किया।
अपनी प्रगतिशील दृष्टि, शिक्षार्थी-केंद्रित दृष्टिकोण और सुदृढ़ शैक्षणिक मूल्यों के लिए विख्यात कलिंगा विश्वविद्यालय निरंतर नवाचार, समावेशन और शैक्षणिक नेतृत्व का केंद्र बनकर उभर रहा है। यह गरिमामयी समारोह डॉ. आर. श्रीधर, कुलपति, कलिंगा विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, संस्थागत प्रमुखों एवं नीति-निर्माताओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में श्री ए. एन. बंजारा, उप संचालक – स्कूल शिक्षा, छत्तीसगढ़ शासन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जिससे विद्यालय शिक्षा को सुदृढ़ बनाने हेतु राज्य सरकार और विश्वविद्यालय के साझा दृष्टिकोण को बल मिला।

पुरस्कार विजेताओं का चयन एक निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया, जिसमें डॉ. राहुल मिश्रा, अधिष्ठाता – शैक्षणिक कार्य, एवं डॉ. श्रद्धा वर्मा, अधिष्ठाता – शिक्षा संकाय की प्रतिष्ठित निर्णायक समिति शामिल रही, जिससे शैक्षणिक विश्वसनीयता और गरिमा के उच्चतम मानक सुनिश्चित किए गए।
गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, मिथुनवागांव के श्री सुशील कुमार पटेल को रोल मॉडल अवॉर्ड दिया गया, जिसमें ₹15,000 की इनामी राशि शामिल है। वहीं अकादमिक लीडर पुरस्कार श्री योगेश पोपाट, प्राचार्य, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, भाटापारा को प्रदान किया गया, जिसमें ₹12,000 की इनामी राशि शामिल है।

शिक्षा के क्षेत्र में उभरती प्रतिभा एवं नवाचार को प्रोत्साहित करते हुए उभरते शिक्षक पुरस्कार श्री अमन मंधरे (26 वर्ष), शिवम एजुकेशनल अकादमी, रायपुरा को प्रदान किया गया, जिसमें ₹10,000 की इनामी राशि शामिल है। विषय-विशेष में उत्कृष्ट योगदान हेतु श्री नरेंद्र शर्मा (श्रेष्ठ विज्ञान शिक्षक – भौतिकी), श्री मनोज पासला (श्रेष्ठ वाणिज्य शिक्षक) तथा श्री सुरेश कुमार श्रीवास (श्रेष्ठ कला एवं मानविकी शिक्षक – अंग्रेज़ी) को सम्मानित किया गया, जिसमें प्रत्येक हेतु ₹5,000 की इनामी राशि शामिल है।
साथ ही राइजिंग स्टार पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमे श्री कपिल चौधरी, एन एच गोयल वर्ल्ड स्कूल रायपुर छत्तीसगढ़, सुश्री विनीता सुधीर, स्वामी आत्मानंद सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल, जामगांव आर, डॉ. पुष्पमित्र सारंगी, केटी ग्लोबल स्कूल खोरदा, भुवनेश्वर, ओडिशा, सुश्री संजरेखा सारंगी, माँ शारदा पब्लिक स्कूल, भिलाई, श्री दिवेश सिन्हा, दवारा इंटरनेशनल स्कूल, अभनपुर, श्री विनय खंडेलवाल, डीएवी पब्लिक स्कूल हुडको, भिलाई, श्री चेतन कुमार एस, मांडव्य एक्सीलेंस पीयू कॉलेज, कर्नाटक, डॉ मोनिका सिंह राजकुमार कॉलेज, रायपुर, श्री करीमी राजेश्वरराव, ज़ेडपीएचएस, तेलंगाना और श्री बीपी अग्रवाल, कल्याण पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, रायपुर सम्मिलित हैं।
अपने विचार व्यक्त करते हुए पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों ने कलिंगा विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण की सराहना की और इसके अनुशासित, समावेशी एवं विद्यार्थी-अनुकूल परिसर संस्कृति की प्रशंसा की। उन्होंने विश्वविद्यालय के पेशेवर कार्य-संस्कृति, शिक्षकों के प्रति सम्मान, उत्कृष्ट आयोजन व्यवस्था तथा मूल्य-आधारित शिक्षा पर विशेष बल देने की भावना को रेखांकित किया। प्रतिभागियों ने विश्वविद्यालय की अधोसंरचना, शैक्षणिक नेतृत्व और सहयोगात्मक दृष्टिकोण की प्रशंसा करते हुए इसे सार्थक शैक्षणिक सहभागिता का एक आदर्श संस्थान बताया।
श्रेष्ठ विद्यालय शिक्षक सम्मान 2025 के माध्यम से कलिंगा विश्वविद्यालय ने एक बार फिर शिक्षकों को सशक्त बनाने, नेतृत्व को प्रोत्साहित करने और विद्यालय शिक्षा की सुदृढ़ नींव को मजबूत करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। यह पहल विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता, नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व की भूमिका को दर्शाती है, जिससे छत्तीसगढ़ एवं उससे आगे एक विश्वसनीय शैक्षणिक भागीदार के रूप में उसकी प्रतिष्ठा और अधिक सुदृढ़ हुई है।






