रायपुर :- राजधानी के चंगोराभाठा में एक 25 साल की नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पहले उसने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने अपने पति ससुर पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, मृतका के पिता थाने पहुंचे हैं और उन्होंने पुलिस से न्याय की मांग की है। फिलहाल DD नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका का मंजूषा गोस्वामी की शादी इसी साल 16 जनवरी को चंगोराभाठा निवासी आशीष उर्फ पूर्वेद्र पूरी गोस्वामी से हुई थी। पूछताछ में पता चला है कि मंगलवार को पति आशीष कमरे में टीवी देख रहा था, तभी मंजूषा ने उसके हाथ से रिमोट छीन लिया। इससे नाराज आशीष ने पत्नी का मोबाइल छीना और नीचे चला गया।
नीचे भी दोनों के बीच बहस हुई। इसी बीच आशीष ने अपने पिता और मां के सामने उसे थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज होकर मंजूषा रोते हुए अपने कमरे में चली गई। कमरे को अंदर से बंद कर पहले वीडियो बनाया। उसने अपने हाथ की नस काटी फिर साड़ी से फंदा बनाकर पंखे से लटक गई। कुछ देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। मंजूषा का शव पंखे से लटकता मिला।






