रायपुर :- तेलीबांधा जीवन विहार कॉलोनी स्थित बेबीलॉन टॉवर की सातवीं मंजिल से युवक ने कूद कर जान दे दी।
मृतक ये पास से आयुष्मान आधार कार्ड मिला है जिसमें नाम विजय बासोने लिखा है। उसने आत्महत्या की है या उपर से गिरा यह स्पष्ट नहीं हो पाया है ,तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।