कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे के तहत शनिवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। कांकेर सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के लिए 2 बड़ी गारंटी की घोषणा की। इसमें लघु वनोपजों की एमएसपी पर अतिरिक्त 10 रुपए दिए जाएंगे।(Announcement of two guarantees)साथ ही छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों, कॉलेजों में केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्ष दी जाएगी। वही तेंदूपत्ता पर 4000 रुपए प्रति मानक बोरा प्रोत्साहन राशि प्रति वर्ष मिलेगी।
Read more:शरद पूर्णिमा 2023 : चंद्रग्रहण का साया ! खाएं चांदनी में रखी खीर,क्यों बनाई जाती है खीर
आगे राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सभी वादों को पूरा किया है। हम गरीब और बीजेपी अडानी को मदद करती है। केंद्र सरकार हर चीज अडानी को दे रही है। पीएम मोदी जाति जनगणना से क्यों डरते है? यूपीए सरकार के आंकड़ों को मोदी जारी करें।
Read more:भाजपा ने द्वितीय चरण के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची
आमसभा में सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी सरकार किसान के विरोध में लगातार काम कर रही है। जब कांग्रेस ने कर्जमाफी की घोषणा की तो भाजपाइयों के पेट में दर्द हो रहा है। रमन सरकार ने चुनाव से पहले खूब राशन कार्ड बनाया पर चुनाव के बाद हजारों राशन कार्ड को निरस्त कर दिया।(Announcement of two guarantees) आदिवासियों के एक लाख एकड़ जमीन छीनने का काम रमन सरकार ने किया। 15 साल में रमन सरकार पेसा कानून तक नहीं बना पाया।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मोदी सरकार ने सबके खाते में 15- 15 लाख देने का वादा किया था, रोजगार देने की बात कही थी, किसानों की आय दोगुनी करने वादा किया था पर एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई। ऐसा कोई सगा नहीं है, जिसे रमन सिंह और दिल्ली वालों ने ठगा नहीं। हमने कांग्रेस सरकार बनते ही शपथ लेने के बाद दो घंटे में ही 19 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। 1700 आदिवासी किसानों को जमीन का पट्टा दिया गया। 4000 प्रति मानक बोरा से तेंदूपत्ता खरीदा जा रहा। सबसे ज्यादा गन्ना और मिलेट्स की कीमत छत्तीसगढ़ में है। चुनाव के बाद बस्तर में मक्का प्रोसेसिंग यूनिट शुरू की जाएगी।