बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाईनगर के विधायक देवेंद्र यादव के घर पर शनिवार को पूरे दिन सियासी हंगामा देखने को मिला। सुबह पुलिस उनके घर पहुंची, लेकिन 11 घंटे बाद जाकर विधायक को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस और यादव के समर्थकों के बीच झड़प भी हुई।(Arrest of MLA Devendra Yadav) गिरफ्तारी से पहले, विधायक यादव ने सफेद झंडा और संविधान लेकर “लड़ेंगे-लड़ेंगे” का नारा लगाते हुए अपना जोश दिखाया।
गिरफ्तारी का यह ड्रामा सुबह से शुरू हुआ था। बलौदाबाजार हिंसा के मामले में पुलिस को विधायक यादव के खिलाफ सबूत मिले थे, जिसमें एक भड़काऊ भाषण का वीडियो भी शामिल था। इस वीडियो के आधार पर हिंसा और आगजनी की घटनाओं के लिए उन्हें जिम्मेदार माना जा रहा है। पुलिस ने धारा 120बी, 147 समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की और उन्हें गिरफ्तार किया।(Arrest of MLA Devendra Yadav)
गिरफ्तारी के बाद रात 10 बजे यादव को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान उनके समर्थक विरोध करते रहे और हंगामा मचाते रहे। पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच उन्हें बलौदाबाजार के आजाक थाने में रखा और बाद में कोर्ट में पेश किया।
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज भी विधायक के घर पहुंचे थे, जिसके बाद ही पुलिस ने यादव से पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार किया।