बलौदाबाजार, 24 अक्टूबर 2025 कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने  बुधवार को खाद्य, सहकारिता एवं जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों की बैठक लेकर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने धान खरीदी  हेतु शासन द्वारा निर्धारित प्रकिया का शतप्रतिशत अनुपालन करते हुए खरीदी केंद्रों में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी समितियों के सूचना पटल पर खरीदी प्रक्रिया  चस्पा करने तथा जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर संपर्क नम्बर जारी करने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि समर्थन मूल्य धान खरीदी राज्य शासन की महत्वर्ण कदम है तथा किसानो को भी धान बेचने के लिए बेसब्री से इंतजार रहता है। शासन की मंशानुरूप सभी उपार्जन केंद्रों  में  खरीदी के लिए आवशयक सभी तैयारी समय पर पूर्ण करें। किसी भी खरीदी केंद्र में धान बेचने में किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए बल्कि उन्हें सुखद अनुभूति होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि  किसी भी खरीदी केंद्र में किसानों की समस्या संबधित शिकायत मिलने पर जिम्मेदारों पर कार्यवाही होगी। उन्होंने पंजीयन के लिए छूटे हुए किसानों के नवीन पंजीयन को गंभीरता से लेते हुए 31 अक्टूबर तक पंजीयन करने कहा तथा पंजीयन में ऑपरेटरों द्वारा कोताही बरतने पर हटाकर दूसरा ऑपरेटर रखने के निर्देश दिए।उन्होंने समिति के प्राधिकृत अधिकारियों को ऑपरेटरों के कार्यो पर कड़ी निगरानी के भी निर्देश दिए। उन्होने जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधको को निर्देशित किया कि धान बेचने के उपरांत किसानों के खाते में राशि के अंतरण या अन्य बैंकिंग संव्याहर में कोई दिक्कत न हो।फुटकर बिक्रेताओं के लिए निर्धारित मात्रा में खरीदी -भंडारण  तथा बिचौलिए पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।


कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि वर्तमान में जिले में 166 खरीदी केंद्र है जिसे बढ़ाने के लिए 33 नवीन केंद्रों क़ा प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। नवीन केंद्र स्वीकृत होने पर धान खरीदी के लिए सभी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने धान खरीदी के लिए पर्याप्त मात्रा में  बारदानों की उपलब्धता के लिए समितियो में भी  बारदाने सुरक्षित रखने कहा।

बैठक में प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला, जिला विपणन अधिकारी निधि शशांक दुबे सहित सहकारिता विभाग के अधिकारी, खाद्य निरीक्षक, सहकारिता निरीक्षक,जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक, प्राधिकृत अधिकारी उपस्थित थे।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *