छत्तीसगढ़। रायगढ़ के ढिमरापुर रोड स्थित ऐक्सिस बैंक में बड़ी रॉबरी को दिन- दहाड़े अंजाम दिया गया है। 5 से 6 आरोपी बैंक में घुसे और बैंक में रखे करोड़ों रुपये लूटकर फरार हो गए।(Bank robbery in raigarh)घटना सुबह लगभग 8.45 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद रायगढ़ पुलिस बैंक पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
Read more:बालको के इंजीनियर सस्टेनबिलिटी एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पाद को दे रहे हैं बढ़ावा
सुबह लगभग 8.45 बजे की घटना है। बैंक के अंदर मैनेजर और स्टाफ बैंक खुलने के बाद अपने काम की तैयारी कर रहे थे। तभी अचानक 5 से 6 बदमाश बैंक के अंदर घुस गए। बैंक मैनेजर से लॉकर की चाबी मांगी, मैनेजर ने चाबी देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके पैर में चाकू मार दिया, जिससे मैनेजर घायल हो गया, बैंक में उस समय आम लोग भी मौजूद थे। डकैतों ने स्टाफ और आम लोगों को एक रूम में बंद कर दिया।(Bank robbery in raigarh)उसके बाद डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि, लूटी गई रकम लगभग 7 करोड़ है। चोरो के फरार होने के बाद बैंक मैनेजर ने तुरंत पुलिस को चोरी की सूचना दी।
Read more:छत्तीसगढ़ पावर ग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा ट्रेनिंग के 425 पदों पर निकली भर्ती
रायगढ़ पुलिस पहुंची हुई है। चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई है। डॉग स्क्वॉवायड की टीम भी मौजूद है बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि, लगभग दस बजे के आसपास डायल 112 पर बैंक द्वारा चोरी की वारदात की सूचना दी गई जिसके बाद हमारी टीम और बड़े अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। अभी चोरी किया गया अमाउंट कैलकुलेट नहीं किया है, बैंक कर्मचारियों ने बताया कि, लगभग5 से 6 लोग थे जिनमे से कुछ चाक़ू रखे थे और कुछ हथियार रखे थे। सीसीटीवी से फुटेज ढूंढे जा रहे, फिलहाल सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है।