छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे ही चुनावी शराब, कैश और अन्य सामग्री की जब्ती बढ़ गई है।(Durg police and SST team) रविवार को जेवरा सिरसा चौकी पुलिस और एसएसटी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर ट्रक से करीब 15 लाख रुपए का चादर जब्त किया है।

 


Read more:नागपुर से गंजा लाकर शहर में खपाने ग्राहक तलाश रहा युवक गिरफ्तार

 

दरहसल दुर्ग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राम गोपाल गर्ग के मार्ग दर्शन में और ASP (शहर) दुर्ग अभिषेक झा व नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव के तहत सम्पूर्ण जिला, एसएसटी टीम एवं पुलिस चौकी जेवरा सिरसा द्वारा लगातार क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा था।(Durg police and SST team)

 

 

इसी दौरान उसी क्रम में एसएसटी टीम दुर्ग शहर 64 एवं चौकी प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में चौकी जेवरा सिरसा के सामने रविवार को वाहन चेकिंग किया जा रहा था। उसी वक्त एक ट्रक जिसका नंबर UP 78 DN 0951 है उसमें भारी मात्रा में चादर बरामद हुए। इस संबंध में वाहन चालक से पूछताछ करने पर कोई बिल पेश नहीं करने पर एसएसटी टीम एवं चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा के द्वारा लगभग 15 लाख की मशरूका को धारा 102 जा.फौ. के तहत जब्त किया गया।

 

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *