एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान को बड़ी राहत मिली है। गौरतलब है कि तुनिषा शर्मा केस में शीजान खान मुख्य आरोपी है। यही वजह है कि उन्हें जांच पूरी होने कर भारत से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। अब खबर है कि महाराष्ट्र की वसई अदालत ने उन्हें विदेश जाने की अनुमति दे दी है।(Tunisha Sharma suicide case)
एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई की स्थानीय अदालत ने शीजान खान का पासपोर्ट अस्थायी रूप से वापस देने का फैसला सुनाया है। गौरतलब है कि शीजान के वकील ने काम के सिलसिले में उनके विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट लौटाने की याचिका कोर्ट में दायर की थी। कोर्ट द्वारा याचिका स्वीकार किए जाने के बाद शीजान के वकील ने कहा, “हम माननीय अदालत के आभारी हैं, जिसने #खतरों के खिलाड़ी के लिए शीजान को विदेश यात्रा की अनुमति दी है।(Tunisha Sharma suicide case)
दिसंबर में किया गया था गिरफ्तार
बता दें कि शीजान को तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में पिछले साल दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, मार्च में वसई कोर्ट ने 1 लाख रुपये के मुचलके के साथ शीजान को जमानत दे दी थी। जिस वजह से वह 5 मार्च को ठाणे सेंट्रल जेल से रिहा हो गए थे। वहीं, कोर्ट ने उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करने का आदेश दिया था।