गुजरात के सूरत से चाय की दुकान में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो (पिकअप वाहन) का वीडियो सामने आया है. घटना के दौरान कई सारे लोग दुकान पर में मौजूद थे. बोलेरो की चपेट में आने से चार लोग जख्मी हुए हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना 17 दिसंबर शाम सवा सात बजे के बाद की है.।(Bolero entered the tea shop)
Read more:बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला ,पुराने आरक्षण के आधार पर दिया जाए दाखिला
चार लोगों को गंभीर चोट, किसी की मौत नहीं
घटना में चार लोगों गंभीर चोट आई हैं. सभी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के वक्त चाय बना रहे युवक विक्रम हीरा का कहना है कि बोलेरो के कारण बहुत नुकसान हुआ है. मगर, गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई.(Bolero entered the tea shop)
देखिए वीडियो