हरसंभव फाउंडेशन की ओर से नवनिर्वाचित संरक्षक एवं अन्य पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह आयोजित किया गया था।(ceremony organized by Harsambhav Foundation)
अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी एवं पूर्व संरक्षक पूर्व वरिष्ठ सलाहकार मंजू मिश्रा सहसचिव पूनम शुक्ला,डॉ प्रीति उपाध्याय,सचिव मनोरमा बाजपेई,उपाध्यक्ष ममता गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रीति मिश्रा,स्नेहा पांडे,भारती शर्मा,आयुषी शर्मा,नीलू वर्मा रानू पांडे,आभा वर्मा,सना शुक्ला,हेमलता सिंह की उपस्थिति में सीमा छाबड़ा को संरक्षक पद की शपथ दिलाई गई एवं सभी महिला सदस्यों ने फाग गीत गाकर गुलाल लगाकर फूलों की होली खेली एवं सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।