छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। सड़क के किनारे बैठकर बात कर रहे चार लड़कों को एक अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। जिससे 4 की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को हादसे की जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैतमा गांव के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 पर ट्रक से कुचलकर नितेश कुमार पटेल (17), निर्मल सिंह टेकाम (16), यशवंत कुमार पटेल (17) और प्रकाश कुमार प्रजापति (17) की मौत हो गई है। हादसा सोमवार देर रात का है। बताया जा रहा है कि ट्रक हाइवे के निर्माण काम में लगा हुआ था।(Cg Korba truck accident)

 

Read more:CG : राजधानी के ब्लूवॉटर में समा गई तीन जिंदगी, मदत की गुहार लगाता रहा दोस्त

 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार देर रात चारों लड़के सड़क के किनारे बात कर रहे थे। इनमें से दो लड़के सड़क के किनारे नीचे बैठे थे और दो अन्य एक मोटर साइकिल पर थे। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिससे तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।(Cg Korba truck accident)

 

Read more:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान लाडली बहना को मिलने वाली 1,000 की राशि अब 3,000 होगी

 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल को वहां भेजा गया। जिसने घायल युवक को अस्पताल भेजा लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। फिलहाल इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।(Cg Korba truck accident)

 

Read more:छत्तीसगढ़ : 24 घंटे का अल्टीमेटम भी खत्म,पटवारी काम पर नहीं लौटे तो होगी गिरफ्तारी

 

परिजनों को मिली जानकारी

हादसे के बाद पुलिस ने चारों नाबालिगों को पहचान कर परिजनों को जानकारी दे दी है। हादसे की खबर सुनने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि चारों आपस में दोस्त थे और रील बनाने के लिए निकले थे। दो दोस्त बाइक पर थे जबकि दो रील बना रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *